वसंत वैली स्कूल ने 29 एवं 30 सितंबर 2025 को ‘महाराजा माधवराव सिंधिया स्मृति अंतर्विद्यालीय’ हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें देश के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों को प्रतिस्पर्धा देते हुए मुख्य प्रतियोगिता में “भूमंडलीकरण के कारण देश की सांस्कृतिक विविधता कम हो रही है।” विषय पर अपने उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए अपनी वाक्-कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में वसंत वैली स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।