दो दिन तक चलने वाली १३वीं वसंत वैली ‘आज तक’ हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में देश के २३ जाने-माने विद्यालयों ने भाग लिया। पारंपरिक ‘ऑक्सफ़ोर्ड’,‘वक्तव्य’व ‘टर्न-कोट’ चक्रों से होते हुए सिंधिया स्कूल,ग्वालियर और वसंत वैली स्कूल मुख्य चरण के संसदीय चक्र तक पहुँचे तथा ज्वलंत विषय ‘मूकदर्शिता में ही बुद्धिमानी है’ पर वाद-विवाद किया।
अपने अकाट्य तर्कों से जीत कर वसंत वैली स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही। दर्शपुरी, अनिरुद्ध वत्स और अमायरा खेर ने वसंत वैली स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। सिंधिया स्कूल का प्रतिनिधित्व आराध्य शिव शुक्ला,आदित्य सिंह और तनीष अग्रवाल ने किया। अनिरुद्ध ने सर्वश्रेष्ठ वक्ता व तनीष ने सर्वश्रेष्ठ प्रश्नकर्ता का पुरस्कार जीता।
कार्यक्रम के बारे में समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें