हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में ऑनलाइन प्रारूप में विभिन्न गतिविधियाँ की गईं ।जूनियर स्कूल में वरिष्ठ कक्षा के छात्रों ने कनिष्ठ कक्षा के छात्रों को कहानियाँ सुनाईं । कहानी सुनकर छात्रों ने अपने मनपसंद पात्रों के चित्र बनाए । सभी कक्षाओं में हिन्दी की कक्षा में पोस्टर निर्माण , कविता वाचन ,नाटक ,प्रश्नोत्तरी आदि जैसी रोचक गतिविधियाँ हुईं ।अंत में सीनियर स्कूल के सभी छात्रों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें मुहावरों पर आधारित नाटक , कबीर की साखियाँ , श्लोक वाचन ,स्वरचित कविता वाचन,हिन्दी के महत्व पर विचार, हिंदी ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी आदि प्रस्तुत किए गए । छात्रों ने कार्यक्रम का संचालन भी बड़ी कुशलता से किया ।