स्कूल में हिंदी सप्ताह उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय में विभिन्न साहित्यकारों की रचनाओं व छात्रों के कार्य का प्रदर्शन हुआ। प्रतिदिन सुबह 20 मिनट तक छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षकों ने भी हिंदी पुस्तकों के पठन से दिन का आरंभ किया। 14 सितम्बर को ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में जूनियर व सीनियर स्कूल में विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अक्षर मेला, श्लोक व कविता वाचन, नवरस, पहेलियाँ, कबीर के गीत तथा ‘मुहावरों की नोक-झोंक’ नाटिका प्रस्तुत की गई। 15 सितम्बर को कक्षा 6-8 के छात्रों ने प्रसिद्ध बाल साहित्य लेखिका ‘डॉ. ईरा सक्सेना’ से चर्चा-परिचर्चा में भाग लिया व उनसे कहानियाँ सुनीं।