हिन्दी शोकेस में कक्षा १ से लेकर १० तक के छात्रों ने भाग लिया तथा छात्रों ने हिंदी भाषा और साहित्य के विविध कौशलों की मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी । जिसमें नाटक ,प्रश्नोत्तरी ,कविता वाचन, विज्ञापन ,श्लोक वाचन आदि कुशलता पूर्वक प्रस्तुत किए गए ।१५० के आस –पास दर्शकों की उपस्थिति रही । हिंदी शोकेस का इस बार विशेष आकर्षण कक्षा १ के छात्रों द्वारा प्रस्तुत कविता का नाट्य रूपांतरण रहा ।